12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : एक साथ चुनाव से विकास को मिलेगी रफ्तार : डॉ वर्मा

नारायण आइटीआइ लुपुंगडीह में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी आयोजित

चांडिल. नारायण आइटीआइ लुपुंगडीह चांडिल परिसर में रविवार को ट्रस्ट की ओर से रविवार को एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन डॉ जटाशंकर पाण्डेय ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सह भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत नरेंद्र मोदी के मन की बात’ कार्यक्रम के सामूहिक श्रवण से हुई. राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि भारत में पहले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे, जिससे लोकतंत्र में स्थायित्व बना रहता था. परंतु समय के साथ यह व्यवस्था बाधित हो गयी. डॉ. वर्मा ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से विकास की गति प्रभावित होती है, प्रशासनिक संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है और विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित होती है. उन्होंने झारखंड का उदाहरण देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग-अलग महीनों में होने के कारण राज्य के विकास कार्यों को ठहराव का सामना करना पड़ा, जिससे आमजन और छात्रों को असुविधा हुई. डॉ. वर्मा ने सुझाव दिया कि यदि एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था लागू की जाती है, तो यह देश में नीतिगत निरंतरता, विकास की रफ्तार और प्रशासनिक प्रभावशीलता के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगी.

डॉ वर्मा ने छात्रों से संवाद और पौधरोपण किया

संगोष्ठी के बाद सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने नारायण आइटीआइ के छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों के करियर, स्किल डेवलपमेंट और सरकारी योजनाओं से संबंधित सवालों का जवाब दिया. सांसद ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार वे सरकारी योजनाओं एवं ट्रेनिंग कार्यक्रमों का लाभ उठाकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. वही कार्यक्रम के अंत में डॉ वर्मा ने परिसर में पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. साथ ही सभी को जागरूक करने का आह्वान किया. इस अवसर पर प्रो सुदिष्ठ कुमार, देवाशीष राय, पप्पू वर्मा, डॉ जटाशंकर पांडे, श्रीधर महाराज, संजीव कुमार, इंदु देवी, मधुसूदन गोराई, अनिता पारित, अखिलेश सिंह, प्रशांत पोद्दार, फटीक गोराई, भरत महतो, मोतीलाल कुंभकार,आकाश महतो, जितेन्द्र दुबे, संजय कुमार, सुदृष्ट कुमार, जयदीप पांडे, पवन महतो, कृष्णा महतो, अजय मंडल, गौरव महतो, शुभम कुमार, देवाशीष कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel