चांडिल.
नीमडीह के लुपुंगडीह स्थित नारायण आइटीआइ में टॉपर छात्रों और छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जयप्रकाश नारायण और मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मुख्य अतिथि, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयास करने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का मार्गदर्शन दिया. कहा कि सभी नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वावलंबी, आत्मनिर्भर, विकसित भारत के सपनों को साकार करने में पूरी लगन से जुटे. आदित्य साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार ने देश की आर्थिक विकास योजनाओं को मजबूत किया है. संस्थान के संस्थापक डॉ. जटाशंकर पांडे ने टॉपर छात्रों को मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की महत्ता समझाते हुए जयप्रकाश नारायण की सादगी व कर्तव्यनिष्ठा और मुंशी प्रेमचंद के साहित्यिक-सामाजिक योगदान की प्रेरक कहानियां साझा कीं. मौके पर पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, सरोज सिंह, शैलेंद्र सिंह, श्रीनिवास ठाकुर, ट्रस्टी इंदु मैडम, किरण सिंह, बलराम महतो, संजय तिवारी, प्रशांत पोद्दार, बजरंगी पांडे, अजीत सिंह, फातिमा साहिन, विकास जायसवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

