13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : राशन वितरण में सुधार लायें 
दोषी डीलरों पर होगी कार्रवाई

सरायकेला. डीसी ने आपूर्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, कहा

सरायकेला. माहरणालय सभागार में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षा हुई. डीसी ने गोदाम निर्माण कार्य, खाद्यान्न उठाव, राशन वितरण व्यवस्था व योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन की जानकारी ली. उपायुक्त ने प्रखंडवार निर्माणाधीन गोदामों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित निर्माण कार्यों में गति लायी जाए. खाद्यान्न उठाव की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि सभी प्रखंडों में समय पर गोदाम से खाद्यान्न उठाव कर सभी डीलरों तक पहुंचाया जाए.

राशन वितरण में अनियमितता की जांच करें:

गम्हरिया व ईचागढ़ में राशन डीलरों की अनियमितता पर डीसी ने जांच और दोषी पर कार्रवाई का निर्देश दिया. आदित्यपुर में प्रणाली सुधार के लिए लंबे समय से खाद्यान्न नहीं लेने वालों के नाम विलोपन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा. दाल, चना, चीनी, नमक आदि का नियमित वितरण सुनिश्चित करने, सभी कार्डधारियों का आधार सीडिंग व मोबाइल अपडेट शत-प्रतिशत पूरा करने, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना का समय पर वितरण करने के निर्देश दिए.

जनता दरबार में कई मामलों का ऑनस्पॉट निष्पादन किया

सरायकेला. सरायकेला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार लगा. जनता दरबार में पुत्र द्वारा मारपीट, बेचे गये घर पर जबरन कब्जा, और खरीदार को कब्जा न देने की समस्या, पातकुम गांव के विस्थापित परिवार को कांदरबेड़ा स्थित स्वर्णरेखा परियोजना आवंटित भूखंड पर घर बनाने में व्यक्ति द्वारा बाधा, आदित्यपुर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य, गम्हरिया के किसानों द्वारा तालाब जीर्णोद्धार और सिंचाई सुविधा मजबूत करने की मांग, गम्हरिया अंचल कार्यालय में लंबित म्यूटेशन मामलों का समाधान करने, राशन कार्ड में नाम विलोपन व सुधार करने सहित अन्य मामलों का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया. डीसी ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष व पारदर्शी समाधान करना है.

इ-केवाइसी से ही मिलेगा पोषाहार, जियो टैग फोटो अनिवार्य : सीडीपीओ

राजनगर. राजनगर की सीडीपीओ रीना साहू ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि अब पोषाहार वितरण इ-केवाइसी प्रक्रिया से जुड़ गया है. हर दिन बच्चों की उपस्थिति की जियो-टैग फोटो लेकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा. बच्चों को सुबह हलवा, दोपहर में खिचड़ी और प्रतिदिन एक अंडा दिया जायेगा, प्रार्थना के बाद 10 मिनट योग कराया जायेगा. वाउचर रजिस्टर के मिलान के बाद ही भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. साथ ही मातृ वंदना और कन्यादान योजना का लाभ लेने की भी अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel