सरायकेला/खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक माह का विशेष सड़क सुरक्षा अभियान शुरू हुआ है. एक सितंबर से यातायात पुलिस के साथ मिलकर चिह्नित ब्लैक स्पॉट व अन्य स्थानों पर नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चल रहा है. तीन दिनों (एक से तीन सितंबर) में जिले में कुल 499 चालान काटे गये हैं. इनपर 4,88,850 रुपये जुर्माना लगाया गया है. जिला ट्रैफिक प्रभारी अजय कुमार तिवारी ने आम जनता व वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.
…एक से तीन सितंबर तक हुई कार्रवाई…
अपराध- चालान- जुर्माना
(रुपये में)बिना हेलमेट- 177- 1,77,000
बिना बीमा- 14- 28,000बिना लाइसेंस- 05- 25,000दोपहिया पर ट्रिपल राइडिंग- 08- 8,000बिना सीट बेल्ट- 81- 81,000मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना- 13- 13,000सिग्नल जंप करना- 49- 7,350बिना तिरपाल ढके वाहन- 13- 13,000अतिरिक्त सवारी (यात्री वाहन)- 10- 2,000बम्पर लगाकर वाहन चलाना- 02- 10,000बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र- 46- 46,000बिना परमिट- 04- 40,000आदेश उल्लंघन- 77- 38,500कुल- 499- 4,88,850———-टूटते ट्रैफिक नियम व जर्जर सड़कों से आठ माह में 145 की मौत
सरायकेला-खरसावां जिले की सड़कों पर वाहन मौत बनकर दौड़ रहे हैं. वर्ष 2025 के पहले आठ महीने (जनवरी से अगस्त तक) में सड़क दुर्घटनाओं में 145 लोगों की मौत हुई है. अगस्त में करीब एक दर्जन लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं. दरअसल, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन व सड़कों की बदहाल स्थिति से दुर्घटनाएं हो रही हैं.वर्ष 2023 में 161 व 2024 में 166 की मौत
जिले में वर्ष 2023 की सड़क दुर्घटनाओं में 161 लोगों की जान गयी थी. वहीं वर्ष 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 166 हो गया. दरअसल, जिले में बाइक पर ट्रिपल राइडिंग आम बात है. कम उम्र के बच्चे ट्रैक्टर चलाते दिख जाते हैं. भारी वाहनों में ओवर लोडिंग व तेज गति आम बात है. शाम के वक्त युवक साइलेंसर खुली बाइक पर स्टंट करते हैं. जिले में अबतक 18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं.वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाएं
माह : मौत
जनवरी : 15फरवरी : 20मार्च : 21अप्रैल : 18
मई : 20जून : 13जुलाई : 26अगस्त : 12
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

