वार्ड सदस्य के घर डकैती का पुलिस ने किया परदाफाश
गम्हरिया : सरायकेला थाना क्षेत्र के गांव भोलाडीह निवासी सह बीरबांस पंचायत की वार्ड सदस्य देवधनी देवी (कालीपद कुंभकार की पुत्रवधू) के घर दस दिसंबर 2013 को छह नकाबपोश डकैतों ने डाका डाला था. इस कांड का परदाफाश जिला पुलिस ने किया है.
इस घटना में सम्मिलित छह में से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं घर से लूटे गये सामान को भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी मंगलवार को जिला के एसपी इंद्रजीत माहथा ने कांड्रा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.