30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिजीत स्टील कंपनी के मुद्दे पर बैठक आठ को

कंपनी में कार्य प्रारंभ करने व बकाया वेतन के भुगतान पर होगी चर्चा5 केएसएन 3 : बंद पड़ा अभिजीत स्टील प्लांटसंवाददाता, खरसावां खरसावां के बुरुडीह अभिजीत स्टील कंपनी को पुन: खोलवाने तथा मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने के मुद्दे पर आठ जून को श्रम अधीक्षक, सरायकेला- खरसावां के कार्यालय में बैठक रखी गयी है. […]

कंपनी में कार्य प्रारंभ करने व बकाया वेतन के भुगतान पर होगी चर्चा5 केएसएन 3 : बंद पड़ा अभिजीत स्टील प्लांटसंवाददाता, खरसावां खरसावां के बुरुडीह अभिजीत स्टील कंपनी को पुन: खोलवाने तथा मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने के मुद्दे पर आठ जून को श्रम अधीक्षक, सरायकेला- खरसावां के कार्यालय में बैठक रखी गयी है. जिला के श्रम अधीक्षक रवींद्र प्रसाद सिंह ने अभिजीत स्टील कंपनी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी आरके सिंह को पत्र लिख कर आठ जून को श्रम अधीक्षक के कार्यालय में बकाया वेतन भुगतान एवं कंपनी का कार्य प्रारंभ किये जाने के बावत सुस्पष्ट लिखित मंतव्य के साथ भाग लेने को कहा गया है. विदित हो कि विगत 25 मार्च को अभिजीत स्टील में कार्यरत मजदूरों (जिन्होंने कंपनी को प्लांट लगाने के लिये जमीन दिया था) ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर बकाया वेतन का भुगतान करने तथा प्लांट को शुरू कराने के लिए ज्ञापन सौंपा था. इस मुद्दे को मुख्यमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग को रेफर कर दिया है. अब श्रम अधीक्षक के कार्यालय में कंपनी को बकाया वेतन का भुगतान करने के साथ-साथ प्लांट को चालू कराने के मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखने को कहा गया है. बैठक में बुरुडीह मुखिया व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वाले रैयतों को भी बुलाया गया है.उल्लेखनीय है कि विगत नवंबर 2014 से खरसावां के बुरुडीह स्थित अभिजीत स्टील प्लांट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें