12 केएसएन 8 : एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री रघुवर दास, सीपी चौधरी व दशरथ गागराईसंवाददातासरायकेला/खरसावां मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला के गेस्ट हाउस मैदान से तीन करोड़ 37 लाख 87 हजार की लागत से नीर निर्मल परियोजना अंतर्गत दस एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का ऑन लाइन शिलान्यास किया. इससे दस गांवों के 6724 लोगों को पीने का स्वच्छ पानी पाइप लाइन के जरिये मिलेगा.मुख्यमंत्री ने नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर (35.35 लाख), तिल्ला (36.09 लाख), हुंडरु (34.90 लाख) व पुरियारा (29.90 लाख), गम्हरिया प्रखंड के चामारु (37.40 लाख), बिंदापुर (33.62 लाख), ईचागढ़ के लावा (33.16 लाख), सरायकेला के मंझला दावना (25.38 लाख), पांडुवा (36.93 लाख) व मुंडाटांड (34.33 लाख) की योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इन योजनाओं के संवेदकों को कार्यादेश भी दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं का संचालन व देखरेख पंचायतों द्वारा किया जायेगा. इन योजनाओं में ग्राम पंचायत के सशक्तिकरण की झलक दिखायी दे रही है. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक दशरथ गागराई, नगर पंचायत की अध्यक्षा अरुणिमा सिंहदेव, जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली, विभाग के सचिव एपी सिंह भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीएम ने किया दस ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास
12 केएसएन 8 : एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री रघुवर दास, सीपी चौधरी व दशरथ गागराईसंवाददातासरायकेला/खरसावां मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला के गेस्ट हाउस मैदान से तीन करोड़ 37 लाख 87 हजार की लागत से नीर निर्मल परियोजना अंतर्गत दस एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का ऑन लाइन शिलान्यास किया. इससे दस गांवों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement