/र28 केएसएन 5 : आंधी से गिरा बिजली का खंभासंवाददाता, खरसावां खरसावां में पिछले 30 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है. इससे आम जन जीवन पर काफी असर पड़ रहा है. बिजली गुल रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की शाम को बारिश के साथ आंधी चलने से जगह जगह पर बिजली के खंभे गिर गये है तथा बिजली के तार भी टूट कर गिर गये है. विभाग की ओर से अब तक न तो टूटे तार की मरम्मत की गयी है और न ही गिरे बिजली के खंभों को फिर से गाड़ा गया है. मंगलवार की शाम को भी खरसावां में चली तेज आंधी व बारिश से कई बिजली के खंभे गिर गये है. जगह जगह बिजली के तार भी टूट कर गिरे पड़े हुए है. कई जगहों पर पेड़ के भी गिरने की खबर है. बड़ाबांबो क्षेत्र के तीन घरों के एजवेस्टर की छप्पर उड़ गये है. क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गयी है. बारिश के बाद तामपान भी काफी गिर गया है. सड़कों पर उड़ती धूल से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है. समाचार लिखे जाने तक खरसावां में बिजली गुल है. कोट :बिजली के टूटे तार को संवारने का कार्य चल रहा है. कर्मचारियों की कमी व बार-बार आंधी चलने के कारण बिजली व्यवस्था बहाल करने में कुछ दिक्कतें आ रही है. जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. रवि प्रकाश, सहायक अभियंता बिजली विभाग (28 केएसएन 6 )
लेटेस्ट वीडियो
30 घंटे से खरसावां में ब्लैक आउट, जनजीवन प्रभावित
/र28 केएसएन 5 : आंधी से गिरा बिजली का खंभासंवाददाता, खरसावां खरसावां में पिछले 30 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है. इससे आम जन जीवन पर काफी असर पड़ रहा है. बिजली गुल रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की शाम को बारिश के साथ आंधी चलने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
