17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय जय बजरंग बली के जयघोष से गूंज उठी कलानगरी

/रफोटो28एसकेएल-2,3 व4- पट्टनायक साही स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करते, नोरोडीह मंदिर में पूजा करते, मुख्य बस स्टैंड मंदिर में कतारबद्ध श्रद्धालुसरायकेला. जय जय बजरंग बली के जयघोष के साथ कलानगरी शनिवार को गूंज उठी. रामनवमी पर सरायकेला क्षेत्र भक्तिमय हो गया. सरायकेला के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी रामनवमी पर रामभक्तों ने […]

/रफोटो28एसकेएल-2,3 व4- पट्टनायक साही स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करते, नोरोडीह मंदिर में पूजा करते, मुख्य बस स्टैंड मंदिर में कतारबद्ध श्रद्धालुसरायकेला. जय जय बजरंग बली के जयघोष के साथ कलानगरी शनिवार को गूंज उठी. रामनवमी पर सरायकेला क्षेत्र भक्तिमय हो गया. सरायकेला के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी रामनवमी पर रामभक्तों ने हनुमान की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से की. सरायकेला शहरी क्षेत्र में बजरंग कमेटी मुख्य बाजार, बजरंग समिति बस स्टैंड, पट्टनायक साही, नोरोडीह, थाना चौक, राजबांध, पोस्ट ऑफिस टोला, हंसाउडी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी भगवान बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की गयी. रामनवमी के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. बजरंग कमेटी के संयोजक सुशील साहु ने बताया की श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी थी. ताकि किसी प्रकार भी मंदिर आने-वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना नहीं पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें