/रफोटो 28 एसकेएल 1,प्रशिक्षण देती प्रशिक्षक . सरायकेला. सदर अस्पताल में एसवीए प्रशिक्षित नर्सों का चार दिवसीय प्रसव दक्षता का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ, जो मंगलवार तक चलेगी. प्रशिक्षण का उदघाटन करते हुए जिला नोडल सह आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड से स्किल वर्थ एटेंडेंट से प्रशिक्षित एक- एक नर्स को प्रसव दक्षता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. श्री सहगल ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान नर्सों को यह बताया जा रहा है कि प्रसव के समय क्या- क्या सावधानी बरती जानी चाहिए और क्या करना चाहिए ताकि जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित हो. प्रशिक्षण में नर्सों को प्रसव के समय व प्रसव के बाद होने वाली समस्याओं व उसके निदान के लिए किये जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है, ताकि नर्सों को प्रसव के समय किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. प्रशिक्षक के रुप में डॉ सांतना बास्के व स्टाफ नर्स निर्मला प्रशिक्षु नर्सों को प्रसव दक्षता का प्रशिक्षण दे रहे है.
Advertisement
प्रसव दक्षता का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरु
/रफोटो 28 एसकेएल 1,प्रशिक्षण देती प्रशिक्षक . सरायकेला. सदर अस्पताल में एसवीए प्रशिक्षित नर्सों का चार दिवसीय प्रसव दक्षता का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ, जो मंगलवार तक चलेगी. प्रशिक्षण का उदघाटन करते हुए जिला नोडल सह आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड से स्किल वर्थ एटेंडेंट से प्रशिक्षित एक- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement