18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : सरकारी दुकान से ~3.72 लाख की 37 पेटी शराब चोरी

राजनगर: चोरी के दिन दुकान में 169 पेटियों की खेप पहुंचायी गयी थी, दुकान में कैश को छुआ तक नहीं गया

राजनगर. राजनगर-जुगसलाई मार्ग पर गमदेसाई स्थित साहू कॉलोनी में मंगलवार की रात चोरों ने सरकारी कंपोजिट शराब दुकान का ताला तोड़कर 3.72 लाख रुपये की 37 पेटी शराब चोरी कर ली. चोरी की वारदात घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई है. इससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. चोरी की सूचना मिलते ही उत्पाद निरीक्षक अखलेश सिंह मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. थाना प्रभारी चंचल कुमार के साथ बैठक कर कार्रवाई की बात कही. वहीं दुकान के प्रभारी राजगिरि प्रसाद ने राजनगर थाना में चोरी का आवेदन दिया.

नाइट गार्ड की अनुपस्थिति भी संदिग्ध:

साहू कॉलोनी जैसे सघन आबादी वाले क्षेत्र में देर रात भारी मात्रा में शराब चोरी की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे व्यस्त मार्ग (राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग) पर रातभर वाहनों की आवाजाही रहती है, ऐसे में घंटों तक वाहन लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देना सहज संभव नहीं लगता है. बताया जा रहा है कि जिस रात चोरी हुई, उस दिन दुकान में शराब की 169 पेटियों की ताजा खेप पहुंचायी गयी थी. दुकान में पहले से भी कुछ शराब की पेटियां मौजूद थीं, लेकिन चोरों ने केवल 37 पेटी शराब की चोरी की. वहीं दुकान के अंदर रखे गये नकद को छुआ तक नहीं गया, जिससे मामले को लेकर संदेह और भी गहरा गया है. घटना के वक्त दुकान पर तैनात नाइट गार्ड की अनुपस्थिति ने संदेह को और मजबूत कर दिया है. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या उसे छुट्टी दी गयी थी या जानबूझकर अनुपस्थित रहा. स्थानीय आशंका जता रहे हैं कि कहीं चोरी का षड्यंत्र रचकर सरकारी शराब के गबन की योजना तो नहीं बनायी गयी थी. यह पूरा मामला अब पुलिस जांच का विषय बन गया है.

आवेदन में कई तथ्यात्मक त्रुटियां पायी गयीं: थाना प्रभारी

राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर प्राप्त आवेदन में कई तथ्यात्मक त्रुटियां पायी गयी हैं. आवेदन में लिखा गया है कि शराब की मात्रा का मिलान पुलिस की उपस्थिति में हुआ, जबकि उस समय पुलिस मौजूद नहीं थी. थाना प्रभारी ने बताया कि दुकान प्रभारी को आवेदन सुधारकर दोबारा देने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel