मटिहानी (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के रामदीरी लवहरचक टोला निवासी रविन सिंह का 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार अपने घर के सामने चापाकल ठीक कर रहा था. उसी क्रम में 11 हजार वोल्ट बिजली के तार में रॉड सट जाने से वह बुरी तरह झुलस गया.
परिजन उसे बेगूसराय के निजी क्लिनिक में ले गये. वहां घायल युवक जीवन और मौत के बीच झूल रहा है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति विरोध जताया.
और बताया कि गंगा का पानी आ गया है. 11 हजार वोल्ट बिजली का तार नीचे सटा हुआ है.