बलिया (बेगूसराय) : नगर पंचायत का इकलौता उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, उपर टोला में नये भवन के निर्माण के लिए भूमि नहीं रहने के कारण मात्र दो कमरे और एक बरामदे पर प्रथम से सप्तम वर्ग तक के छात्र–छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है.
स्कूल में नामांकित 550 बच्चों को दो वर्षो से भवन के अभाव के कारण स्कूल के बरामदे पर तथा स्कूल से सटे पूर्व पंचायत भवन के तीन कमरों में किसी प्रकार पठन–पाठन कराया जा रहा है. प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि स्कूल में 10 शिक्षक कार्यरत हैं. वर्ष 2005 में उत्क्रमित होने से पूर्व दो कमरों के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये का आवंटन हुआ था.
लेकिन, भूमि के अभाव के कारण आवंटन लौट गया. उत्क्रमित होने के बाद पुन: आठ लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है. इस पर भी ग्रहण लग सकता है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय का भवन जो पूर्व से निर्मित है, वह भी एनएच की भूमि पर है.
स्कूल के आसपास एनएच की भूमि पर ही जलमीनार, पुस्तकालय तथा पंचायत भवन का निर्माण हुआ, पर उक्त भूमि पर कोई निर्णय नहीं लेने के कारण राशि के लौटने की संभावना है.