9 केएसएन 11 : फुटबॉल टीम को रांची रवाना करते बीडीओ शंकराचार्य सामडसंवाददाता, खरसावांखेल कूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स की फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये जिला फुटबॉल टीम रांची रवाना हो गयी है. बीडीओ शंकराचार्य सामड ने फुटबॉल टीम को झंडा दिखा कर रांची रवाना किया. यह टीम रांची के बिरसा स्टेडियम में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी. अंडर 14 आयु वर्ग (बालक) में 16 खिलाडि़यों को शामिल किया गया है. टीम में राहुल हेंब्रम, संजय सोय, संजय जारिका, राकेश हेंब्रम, रामराय हेंब्रम, ईश्वर हांसदा, रतन हांसदा, छुतरु किस्कू, शिव शंकर मार्डी, शिवा मुंडा, गोविंद चंद्र गोप, प्रकाश टुडू, मलिंद्र सोय, प्रधान हेंब्रम, मनोज सोरेन, सालखान कालिंदी एंव बॉबी हेंब्रम शामिल किये गये है. टीम के मैनेजर सुखदेव गौंड व कोच गोपाल मार्डी बनाये गये है. अंडर 17 आयु वर्ग (बालिका) की टीम में खुशबु तियु, लेचो माझी, अंजू गोड़सेरा, पूनम सरदार, सुखी हेंब्रम, सावित्री मुर्मू, गायत्री महतो, मुगनी मार्डी, पालो सुंडी, लखीरानी मुर्मू, पुंता मार्डी, अंजू महतो, प्रियंका सरदार, बालेमा मारला, मरीशन हेस्सा एंव मनिशा लेयांगी शामिल किये गये है. टीम के मैनेजर बासंती गागराई व कोच सावित्री बेसरा बनायी गयी है. अंडर 14 आयु वर्ग (बालिका) टीम में अंजना नापीत, संध्या हेंब्रम, सुशीला मार्डी, रश्मि चांपिया, चांदु सोरेन, सिंगो सोरेन, सुरुमाई पुरती, पानसाखी हांसदा, सुकुरमनी सरदार, सलमा सोय, आरती जामुदा, पिंकी बोदरा, निराशो प्रधान, कामिला हांसदा, आलोतिमा सरदार व संतोषी तंतुबाई को शामिल किया गया है. टीम के कोच रजनी टोपनो बनायी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्कूल गेम्स के लिये जिला फुटबॉल टीम की घोषणा
9 केएसएन 11 : फुटबॉल टीम को रांची रवाना करते बीडीओ शंकराचार्य सामडसंवाददाता, खरसावांखेल कूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स की फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये जिला फुटबॉल टीम रांची रवाना हो गयी है. बीडीओ शंकराचार्य सामड ने फुटबॉल टीम को झंडा दिखा कर रांची रवाना किया. यह टीम रांची के बिरसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement