11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिजीत की इकाई से 24 कर्मी हटाये गये

कॉरपोरेट मेन पावर इंजीनियरिंग सर्विस प्रा लिमिटेड ने कहा : फिलहाल बैठाया गया है खरसांवा : खरसावां के बुरुडीह स्थित अभिजीत स्टील की अनुषंगी इकाई कॉरपोरेट मेन पॉवर इंजीनियरिंग सर्विस प्रा. लिमिटेड (सीएमइएसपीएल) कंपनी में कार्यरत 24 कर्मचारियों को काम से बैठा दिया गया है. इस संबंध में कंपनी की ओर मुख्य गेट में काम […]

कॉरपोरेट मेन पावर इंजीनियरिंग सर्विस प्रा लिमिटेड ने कहा : फिलहाल बैठाया गया है

खरसांवा : खरसावां के बुरुडीह स्थित अभिजीत स्टील की अनुषंगी इकाई कॉरपोरेट मेन पॉवर इंजीनियरिंग सर्विस प्रा. लिमिटेड (सीएमइएसपीएल) कंपनी में कार्यरत 24 कर्मचारियों को काम से बैठा दिया गया है.

इस संबंध में कंपनी की ओर मुख्य गेट में काम से हटाये गये कर्मचारियों के नाम के साथ नोटिस चिपका दिया गया है.

बैठाये गये मजदूरों में से अधिकांश ने कंपनी को जमीन दी है. इधर मजदूरों को काम से बैठाने की सूचना मिलने के बाद कंपनी में कार्यरत 375 मजदूरों ने अभिजीत स्टील प्लांट के प्रोजेक्ट कार्यालय के समक्ष धरना दिया और बैठाये गये कर्मचारियों को पुन: काम में लगाने की मांग की.

कंपनी के एचआर मैनेजर अजयनाथ ने नागपुर स्थित कंपनी मुख्यालय को ई-मेल कर मजदूरों की मांग से अवगत कराया. लेकिन वहां से भी कोई सार्थक जवाब नहीं आया. कंपनी प्रबंधन द्वारा लिये गये निर्णय पर ही कायम रहने का संदेश मिला.

इसके बाद मजदूरों ने प्रोजेक्ट कार्यालय के समक्ष दिंभव धरना-प्रदर्शन दिया. कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर तानाशाह रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर किसी पूर्व सूचना के प्रबंधन ने कर्मचारियों को काम से बैठा दिया. इसके अलावा दो माह से वेतन का भी भुगतान नहीं हुआ है.

कर्मियों ने नियमित रूप से वेतन का भुगतान करने के साथ ही मार्च 2013 से कर्मियों के खाते में पीएफ की राशि जमा करने की मांग की. प्लांट में उत्पादन शुरू करने व मेडिक्लेम का भुगतान करने की भी मांग की गयी.

सीएमइएसपीएल में कार्यरत 24 कर्मचारियों को कंपनी से हटाया नहीं गया है, बल्कि उन्हें फिलहाल काम से बैठाया गया है. यह निर्णय कंपनी मुख्यालय नागपुर में लिया गया है.

अजयनाथ, प्रबंधक, एचआर

अभिजीत स्टील प्लांट

एचआर मैनेजर समेत तीन ने इस्तीफा दिया

अभिजीत स्टील प्लांट में कार्यरत तीन कंपनी स्टॉफ ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देनेवालों में एचआर मैनेजर अजयनाथ, वरीय प्रबंधक बीआरके सिन्हा व सहायक प्रबंधक योगेंद्र कुमार शामिल हैं.

कर्मियों के नाम : अजीत कल्याण प्रधान, अजीत प्रधान, मनोज कुमार, तसलीम आरीफ अंसारी,सज्जन कुमार झा, हेमंत कुमार झा, मनप्रीत कौर, अजीत कुमार पति, तारणी सेन पति, मुरलीधर सिंह, खगेश बेहरा, समीर कुमार सत्पथी, राजू सोय, एम दास, अमित कुमार पति, सकरी सोय, सत्यनारायण पति, शिशिर पति, बुद्धेश्वर गोप, भीम मुखी, डोमन नायक, वासुदेव बेहरा, अर्जुन मुखी व धर्मेद्र कुमार मिश्र.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel