खरसावां : खरसावां को एनएच-33 से जोड़ने वाली खरसावां-रागामाटी सड़क निर्माण कार्य विगत दो माह से बंद है. इन दिनों में हल्की बारिश होते ही खरसावां से हुडांगदा तक उक्त सड़क पर साइकिल, मोटरसाइकिल व पैदल भी आवागमन ठप हो जाता है.
सड़क निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा सड़क को खोद कर कच्ची व फिसलन वाली मिट्टी डाल दी गयी है. बारिश होते ही सड़क पर राहगीरों का फिसलना शुरू हो जाता है. बारिश के मौसम में करीब एक दर्जन गांव के लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
खास कर टिनागोडा, बेलटांड, टांकोडीह व हुडांगदा के पास लोगों को कीचड़मय सड़क से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है. कार्य शुरू नहीं होने की स्थिति में सड़क जाम की चेतावनी भी दी है. विदित हो कि 49 करोड़ 71 लाख 54 हजार की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है.