10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो जमीन अधिग्रहण कानून होगा रद्द : आलमगीर आलम

सरायकेला : केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो जमीन अधिग्रहण काला कानून को रद्द किया जायेगा. उक्त बातें कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा. विधायक आलम ने कहा कि इस बार कांग्रेस की लहर चल रही है. कांग्रेस आम लोगों के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ […]

सरायकेला : केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो जमीन अधिग्रहण काला कानून को रद्द किया जायेगा. उक्त बातें कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा. विधायक आलम ने कहा कि इस बार कांग्रेस की लहर चल रही है. कांग्रेस आम लोगों के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रही है.

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए आलम ने कहा कि विगत पांच वर्षो में भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया है. भाजपा रोजगार के नाम पर चुप्पी साध ली है. भाजपा ने जनता को 15-15 लाख खाते में देने के वादे किये, परंतु 15 पैसे भी नहीं मिले. उल्टे आदिवासियों को उनके वन भूमि से बेदखल होना पड़ रहा था और पढ़ लिखकर भी युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं.

कांग्रेस ने वर्ष 2013 में भूमि अधिग्रहण कानून बनायी, जिसमें स्थानीय रैयतों का भी ख्याल रखा. परंतु भाजपा सत्ता में आते ही पहले जनता के जमीन पर नजर गड़ाते हुए सोशल इम्पैक्ट को खत्म करने का काम कर भूमि अधिग्रहण कानून बनाने का काम किया. कांग्रेस की सरकार बनती है तो पहले जमीन अधिग्रहण कानून को खत्म किया जायेगा.

विधायक आलमगीर ने कहा वर्त्तमान में 24 लाख सरकारी पदों में रिक्ती है. अगर केंद्र में सरकार बनी तो 2020 तक सभी सरकारी पदों को भरने का काम किया जायेगा. छोटे-छोटे कुटीर उद्योग करने वाले शिक्षित बेरोजगारों को तीन वर्ष तक कोई लाईसेंस या टैक्स देना नहीं पड़ेगा जब तक वे अपने उस धंधे से अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाएं.

भाजपा पर लोगों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि कभी सीएनटी एसपीटी एक्ट में भी बदलाव करने का प्रयास किया. जिसका विपक्ष द्वारा जोरदार विरोध करने के कारण अपने मंसुबे में सफल नहीं हो पायी थी. प्रेस कांफ्रेंस में खूंटी संसदीय सीट प्रभारी शशिभूषण राय, अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष शकिल अख्तर, जगदीश साव, रविंद्र नाथ गुप्ता भी उपस्थित थे.

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में दर्जनों गांवों का किया दौरा

इससे पूर्व पाकुड़ विधायक आलम ने खूंटी संसदीय सीट अंतर्गत खरसावां विस के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. दौरे के क्रम में उन्होंने दुगनी, मुडिया, टेंटोपोशी, बालीगुमा, कमलपुर, कोलाबिरा, जीवनपुर, सालडीह, टेंटोपोशी, कालाडूंगरी, बालीपोशी सहित अन्य गांवों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel