30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बजे तक आयेगा चुनाव परिणाम

खरसावां : देश के 543 लोस क्षेत्रों के साथ- साथ खूंटी लोस क्षेत्र के लिये भी चुनाव मतगणना शुक्रवार 16 मई को होगी. खूंटी का अगला सांसद कौन हौगा, इस सवाल का जवाब शुक्रवार दोपहर तक मिल जायेगी. मतगणना का परिणाम दोपहर करीब दो से ढ़ाई बजे तक आने की संभावना व्यक्त की जा रही […]

खरसावां : देश के 543 लोस क्षेत्रों के साथ- साथ खूंटी लोस क्षेत्र के लिये भी चुनाव मतगणना शुक्रवार 16 मई को होगी. खूंटी का अगला सांसद कौन हौगा, इस सवाल का जवाब शुक्रवार दोपहर तक मिल जायेगी. मतगणना का परिणाम दोपहर करीब दो से ढ़ाई बजे तक आने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

मतगणना का कार्य खूंटी स्थित बिरसा कॉलेज परिसर में सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हो जायेगी. खूंटी के जिला निर्वाचन अधिकारी सामसोम सोए ने चरणबद्ध मतगणना के प्रसारण की विश्वसनीयता का पूरा ध्यान रखने का सख्त निर्देश जारी किया है. खूंटी लोस क्षेत्र के सभी छह विस क्षेत्रों से आये 1442 इवीएम में मतगणना की जायेगी. एक राउंड की मतगणना में 20 से 25 मिनट लगने की संभावना है. मतगणना 14 टेबल पर की जायेगी. इसके अलावा डाक से प्राप्त मत की गणना भी शामिल है. प्रत्याशियों के उत्साह को देखते हुए खूंटी लोस क्षेत्र के सभी छह विस क्षेत्रों में सुरक्षा का मुकम्मल प्रबंध किया गया है.

एक प्रत्याशी के लिये 91 एजेंट :

मतगणना के लिये खरसावां समेत अन्य छह विस क्षेत्रों से एजेंट मतगणना पूर्व गुरु वार को खूंटी पहुंच चुके है. मतगणना के दौरान एक प्रत्याशी के लिए कुल 91 मतगणना एजेंट की व्यवस्था है. खूंटी में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है. मतगणना के लिए असम के आगा अहमद को प्रेक्षक बनाया गया है. खूंटी जिला निर्वाचन अधिकारी सामसोन सोए मतगणना तैयारी पर बराबर नजर बनाए हुए हैं. इसके लिए कुल छह एआरओ एसडीओ खूंटी राय मिबमापत रे, बुंडू राजेश्वरी बी, सिमडेगा कार्तिक कुमार प्रभात, एसी खूंटी शशिधर मंडल, एसी सिमडेगा सुर्यप्रकाश व एसी सरायकेला संदीप दोराई बुरु हैं. इसके अलावा मतगणना कार्य में कुल 400 मतदानकर्मी शामिल किए जायेंगे.

चरणबद्ध मतगणना की दी जायेगी जानकारी:

चरणबद्ध मतगणना की जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र से दी जायेगी. मतगणना केंद्र पूर्णतया निषिद्ध क्षेत्र होगा. विजय जुलूस प्रशासन की अनुमति के बिना वजिर्त होगा. इसके लिए प्रत्याशी को आवेदन करना होगा. 14 टेबल पर होने वाली मतगणना में चार स्तरीय मतगणना कर्मी तैनात होंगे. इसमें काउंटिंग सुपरवाइजर, सहायक काउंटिंग सुपरवाइजर, माइक्रोआब्जर्वर व एक अनुसेवक शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें