17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदित्यपुर में लगेगी 360 करोड़ की जलापूर्ति योजना

एक माह में बनवाये गये कुल 12,010 शौचालय सरायकेला : आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में 360 करोड़ रुपये की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा, इसके लिए डीपीआर तैयार कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. इसके अलावा आदित्यपुर में तीन पार्कों का भी निर्माण होगा, जिनमें से प्रत्येक पार्क पर […]

एक माह में बनवाये गये कुल 12,010 शौचालय

सरायकेला : आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में 360 करोड़ रुपये की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा, इसके लिए डीपीआर तैयार कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. इसके अलावा आदित्यपुर में तीन पार्कों का भी निर्माण होगा, जिनमें से प्रत्येक पार्क पर तीन करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इनका भी डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है. उक्त बातें सोमवार को डीसी छवि रंजन ने संवाददाताओं को बतायीं.
डीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में 26 जनवरी से 25 फरवरी तक स्वच्छता संकल्प अभियान चलाया गया, जिसके दौरान कुल 12101 शौचालयों का निर्माण कराया गया, जो जिले के लिए संतोषजनक है. शौचालय निर्माण एवं जिले को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कराने के लिए पुन: 28 मार्च तक स्वच्छता संकल्प अभियान चलाया जाएगा.
30 केंद्रों में हो रही धान की अधिप्राप्ति
डीसी ने बताया कि जिले में 30 केंद्रों में धान की अधिप्राप्ति की जा रही है. अबतक 22356 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हुई है. सरायकेला प्रखंड में तीन महिला स्वंय सहायता समूहों को जनवितरण प्रणाली दुकानों की अनुज्ञप्ति निर्गत की गई है. दीनदयाल ग्राम विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत चार गांवों का विद्युत्तीकरण किया गया है, जहां दस एवं सोलह केवी के ट्रांसफॉर्मर लगे थे, उन्हें बदलकर 169 जगहों पर 25 केएवी के ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. आउटसोर्सिंग के जरिये 15942 बीपीएल परिवारों के घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिये गये हैं.
19 लोगों को मिला चिकित्सा अनुदान
डीसी ने बताया कि असाध्य रोग उपचार योजना के तहत जिले के कुल 19 लोगों को उपचार के लिए कुल 4,39,657 रुपये चिकित्सा अनुदान राशि का भुगतान किया गया है.
डीसी ने बताया कि विगत जनवरी एवं फरवरी में कुल 4146 लाभुकों को स्वामी विवेकानंद नि:शक्त प्रोत्साहन भत्ता के रूप में प्रतिमाह छह सौ रुपये दिये गये तथा मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत अब तक कुल 131 लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है.
तीन-तीन करोड़ के तीन पार्कों का भी होगा निर्माण
मनरेगा के तहत 19.40 लाख मानव दिवस सृजित
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीडीसी आकांक्षा रंजन ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जिले में 19,40,235 मानव दिवस सृजित किये गये, जो फरवरी तक के लक्ष्य का 87 प्रतिशत है. इसमें 8,51,170 मानव दिवस में महिलाओं की भागीदारी रही. उन्होंने बताया कि 1,09,069 मजदूरों को डीबीटी के माध्यम से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है.
पुलिस के सहयोग से अतरा के गुरुआ के पैर से निकाला गया स्टील रॉड
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कुचाई थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित अतरा के बीस वर्षीय गुरुवा मुंडा के दाहिने पैर में छह वर्षों से स्टील का रॉड लगा हुआ है. पैसे के अभाव में रॉड नहीं निकलवा पा रहा था. उक्त युवक के इलाज के लिए पुलिस सहयेग कर रही है. एसपी ने कहा कि फरवरी में आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुए दो लूट कांडों का उदभेदन कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज गया. कांड्रा थाना में 13 फरवरी को हुए हत्याकांड के मामले में एक सपताह के अंदर कांड का उदभेदन कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि गमहरिया थाना में अगस्त 2017 में घटित लूट कांड का उद्भेदन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई.
एसपी ने बताया कि कुचाई थाना में पोक्सो एक्ट की पीड़िता के इलाज एवं सुरक्षित प्रसव के खर्च की व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई है. मौके पर एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन, आइटीडीए के परियोजना निदेशक अरुण वाल्टर सांगा, जिला योजना पदाधिकारी सुरेश राय, सीएस डॉ एपी सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel