11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशाखापट्टनम में जिले के एथलीटों का बेहतर प्रदर्शन

सरायकेला : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित 15 वीं राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट में जिले की एथलेटिक्स टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया. 24 से 26 नवंबर तक आयोजित उक्त प्रतियोगिता में देश भर के 14 से 16 वर्ष तक के 5500 हजार एथलीटों ने अपने खेल का […]

सरायकेला : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित 15 वीं राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट में जिले की एथलेटिक्स टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया. 24 से 26 नवंबर तक आयोजित उक्त प्रतियोगिता में देश भर के 14 से 16 वर्ष तक के 5500 हजार एथलीटों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया. उक्त जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि प्रतियोगिता में सरायकेला -खरसावां जिला के एथलीट बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने अपने खेल में सेमीफाइनल व फाइनल तक पहुंचे. जिले के परमेश्वर गोप व सुनीता महतो 100 मी दौड़ में सेमीफाइनल तक प्रतियोगिता में बने रहे,

जबकि एथलीट अमन कुमार सिंह 100 मी फर्राटा दौड़ के फाइनल तक पहुंचे. 15 वीं राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट में जिले के एथलीटों को कोई पदक नहीं मिल पाया, लेकिन खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से जिले का नाम रौशन किया. पूरी प्रतियोगिता में 30 स्वर्ण,30 रजत व 30 कांस्य पदकों पर दांव लगी थी. इसके अलावा हर पदाधिकारी को पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये कैश देकर सम्मानित किया गया. जिला खेल पदाधिकारी बालकिशोर महतो समेत जिला एथलेटिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिले के एथलीटों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel