सीनी : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मंगलवार को खरसावां विस क्षेत्र के मुंडाटांड, दुगनी व सीनी का दौरा किया. सीनी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अर्जुन मुंडा का स्वागत किया. सीनी बाजार के दुकानदारों ने अर्जुन मुंडा से मिल कर ज्ञापन सौंप कर सीनी बाजार को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने की तैयारी की जा रही है. सीनी बाजार को इससे बचाने की पहल करने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया कि रेलवे ने सीनी स्टेशन बाजार में रेलवे क्षेत्र में घरों के साथ साथ दुकानदारों को 24 नवंबर तक दुकान खाली करने का निर्देश दिया है. ज्ञापन में कहा गया कि दुकानों को हटाने से सीनी बाजार का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा.
Advertisement
रेलवे पहले पुनर्वास करे, फिर दुकानों को हटाये
सीनी : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मंगलवार को खरसावां विस क्षेत्र के मुंडाटांड, दुगनी व सीनी का दौरा किया. सीनी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अर्जुन मुंडा का स्वागत किया. सीनी बाजार के दुकानदारों ने अर्जुन मुंडा से मिल कर ज्ञापन सौंप कर सीनी बाजार को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने की तैयारी की जा […]
दुकानदारों ने कहा कि रेलवे पहले पुनर्वास करें, फिर दुकान हटाये. दुकान व घरों को हटाने से दर्जनों लोग बेसहारा हो जायेंगे. लोगों ने अर्जुन मुंडा से इस मुद्दे पर पहल करने की अपील की है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वे अपने स्तर पर रेलवे प्रशासन से इस मुद्दे पर बात करेंगे तथा जनता की मांगों से अवगत करायेंगे.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इस मुद्दे पर रेलमंत्री से भी बात करेंगे. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष विमल साहू, मनोज शर्मा, अमित केसरी, रामप्रकाश महतो, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश महतो, लखी दे, मनोज मुखी, शंकर महतो सहित कई पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे. लोगों ने कहा कि वे सीनी रेलवे बाजार में करीब 100 साल से दुकानदारी कर रोजी-रोटी चला रहे हैं. हरिजन बस्ती में लगभग 100 परिवार झोपड़ी बनाकर लगभग 60-70वर्षों से रहते आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement