मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर दिया निर्देश
सरायकेला : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर विधि व्यवस्था से लेकर जेल सुरक्षा की समीक्षा की. इस क्रम में जेल में बंदियों की सौ फीसदी ई-मुलाकाती, ई-प्रोडेक्शन एवं ई-ट्रायल कराने का निर्देश दिया. साथ ही समय-समय पर जेल में छापामारी अभियान चलाने की भी बात कही. मुख्य सचिव ने दुर्गापूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए दीपावली, काली पूजा एवं छठ को लेकर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने की बात कही. मौके पर डीसी छवि रंजन, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीओ संदीप कुमार दुबे एवं चांडिल एसडीओ भागीरथ प्रसाद भी उपस्थित थे.
