झामुमो ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Advertisement
राज्य सरकार किसान विरोधी : सोनाराम
झामुमो ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन सरायकेला : राज्य की भाजपा सरकार किसान विरोधी है, इससे राज्य का भला नहीं हो सकता. उक्त बातें सरायकेला प्रखंड झामुमो अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने सरायकेला में झामुमो द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही. श्री बोदरा […]
राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
सरायकेला : राज्य की भाजपा सरकार किसान विरोधी है, इससे राज्य का भला नहीं हो सकता. उक्त बातें सरायकेला प्रखंड झामुमो अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने सरायकेला में झामुमो द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही. श्री बोदरा ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, परंतु सरकार किसानों पर ही अत्याचार कर रही है. इस दौरान बीडीओ को राज्यपाल के एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें किसानों पर गोली एवं बर्बरतापूर्ण कारवाई को तत्काल रोकने,कृषि ऋण माफ करने,धान की समर्थन मूल्य पर ही खरीद करने व मारे गये किसानों को मुआवजा देने,
राज्य में गौ हत्या के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या व बच्चा चोरी की अपवाह फैलाकर ग्रामीणों की हत्या बंद करने व वैसे तत्वों को चिह्नत कर कारवाई करने की मांग की गयी है. धरना में मुख्य रूप से अक्षय मंडल, दीपक, जगत, लीपू, सहजाद आलम, शंभु आचार्य, सुधीर, गुरुपदो, अमूल्य, श्वेता, अलबेला किस्कू, कुंदन मुखी आदि लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement