राजनगर : झारखंड मुक्ति मोरचा प्रखंड कमेटी की ओर से प्रखंड अध्यक्ष धर्मा मुर्मू के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. मांग पत्र में किसानों का केसीसी लोन माफ करने, किसानों का ऋण वसूली अविलंब बंद करने, राजनगर को सूखा क्षेत्र घोषित करने, 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने, शत प्रतिशत विधवा व वृद्धा पेंशन देना सुनिश्चित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छूटे हुए लाभुकों को सूची में शामिल करने,
सीएनटी व एसपीटी एक्ट संशोधन बिल रद्द करने आदि मांगें शामिल हैं.मौके पर झामुमो जिला सदस्य हीरालाल सत्पथी ने कहा कि भाजपा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन करने पर तूली हुई हैं. इस एक्ट में संशोधन कर भाजपा उद्योग स्थापित करना चाहती है. इनकी मंशा कभी पूरा नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अभी तक वर्षा के अभाव में रोपनी का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है. इसलिए प्रखंड क्षेत्र सूखा क्षेत्र घोषित होना चाहिए. इस अवसर पर हीरालाल सत्पथी, नीबू प्रधान, करमू पान आिद मौजूद थे.