14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद प्रतिनिधि ने निर्माणाधीन महिला हॉस्टल का किया निरीक्षण

पांच करोड़ की लागत से बन रहा है दो सौ बेड का महिला हॉस्टल निर्माण स्थल पर नहीं लगा है योजना बोर्ड खरसावां : खूंटी सांसद कड़िया मुंडा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव ने खरसावां आमदा में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के दो सौ बेड के महिला हॉस्टल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. पिछले […]

पांच करोड़ की लागत से बन रहा है दो सौ बेड का महिला हॉस्टल

निर्माण स्थल पर नहीं लगा है योजना बोर्ड
खरसावां : खूंटी सांसद कड़िया मुंडा के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव ने खरसावां आमदा में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के दो सौ बेड के महिला हॉस्टल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने अनियमितता बरतने की शिकायत की थी. निरीक्षण के पश्चात सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव ने कहा कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भवन के नींव की ढलाई ही काफी कमजोर है. सीमेंट, बालू व गिट्टी का मिश्रण भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा है. श्री सिंहदेव ने कहा कि निम्न गुणवत्ता वाले सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. भवन के निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड तक नहीं लगाया गया है.
श्री सिंहदेव ने कहा कि जिला के उपायुक्त तथा एनबीसीसी के जीएम से मिल कर पूरे मामले की जानकारी देंगे तथा जांच की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर योजना बोर्ड नहीं रहने के कारण योजना के संबंध में जानकारी नहीं मिल पा रही है. करीब पांच करोड़ की लागत से महिला हॉस्टल का निर्माण एनबीसीसी के माध्यम से किया जा रहा है. मौके पर आमदा के सुधीर मंडल, राजीव सुरी, अशोक प्रधान, रोहित महतो, त्रिलोचन प्रधान, रघुनाथ सिंह, मांगता गोप, कलाझारी प्रधान व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें