23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Indian Railways News: दो मार्च से साहिबगंज से होकर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, 26 फरवरी से बुकिंग शुरू

आगामी दो मार्च से साहिबगंज होकर मालदा टाउन और वलसाड के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह गुरुवार को वलसाड से चलेगी वहीं, मालदा से रविवार को ट्रेन चलेगी. इसकी जानकारी मालदा डिवीजन ने दी है. इस ट्रेन के लिए 26 फरवरी से बुकिंग शुरू हो गयी है.

साहिबगंज, रंजन कुमार पासवान : होली में बाहर से लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने साहिबगंज होकर होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. होली स्पेशल ट्रेन दो से 23 मार्च, 2023 तक मालदा टाउन और वलसाड के बीच चलेगी. इसकी जानकारी मालदा डिवीजन से मिली है.

दो से 23 मार्च, 2023 तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या (09011) वलसाड- मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन दो से 23 मार्च, 2023 तक चार ट्रिप चलेगी. गुरुवार को वलसाड से यह 10:15 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (09012) मालदा टाउन- वलसाड के बीच पांच से 26 मार्च, 2023 तक हर रविवार को 9:05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

26 फरवरी से बुकिंग शुरू

होली स्पेशल ट्रेन में सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित कोच होंगे. बुकिंग 26 फरवरी से शुरू होगी. यात्री पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं. ट्रेन में तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होगा. ट्रेन के चलने से रेलखंड के यात्रियों को पर्व पर घर वापसी के लिए सुविधा होगी.

Also Read: Job Alert: सरायकेला में युवाओं को मिलेगी नौकरी, रोजगार मेला में जॉब लेकर पहुंचेंगे कई संस्थान

बोकारो और गोमो होकर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

दूसरी ओर, दक्षिण पूर्व रेलवे के नारायणगढ़-भद्रक तीहरी लाइन की कमीशनिंग के लिए 25 फरवरी से छह मार्च, 2023 तक प्री-एनआई एवं एनआई का काम किया जाएगा. इससे गोमो एवं बोकारो होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें