Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल में फगुआ की खुमारी के बीच शनिवार को लोग रंगों में सराबोर थे. इस दौरान तीनपहाड़ नीचे टोला के एक घर में होली की खुशियां मातम में बदल गईं. परिवार के इकलौते लड़के की राजमहल में गंगा स्नान के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई. इस दौरान उसके दोस्त को लोगों ने किसी तरह बचा लिया. मौत से इलाके में मातम पसरा है. माता-पिता सदमा में हैं.
नहाने के क्रम में डूबा राजेश
मिली जानकारी के अनुसार तीनपहाड़ नीचेटोला निवासी बिंद किशोर लाला का 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार श्रीवास्तव होली खेलने के बाद अपने मोहल्ले के दो दोस्त मंजीत सरकार और मुकेश ठाकुर के साथ स्कूटी से राजमहल गंगा स्नान करने आया था. नहाने के क्रम में राजेश कुमार श्रीवास्तव और मंजीत सरकार नदी की गहराई नहीं भांप सके और गहरे पानी में चले गए. सिंधीदलान स्थित गंगा तट पर अचानक चीख-पुकार मच गई. गंगा नदी में स्नान कर रहे लोगों की नजर डूब रहे दोनों युवकों पर पड़ी. लोगों ने किसी प्रकार मंजीत को तो बचा लिया, लेकिन राजेश डूब गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मंजीत को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी. अस्पताल में मंजीत को सांस लेने में परेशानी के कारण बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने गोताखोरों को बुलवाया. गोताखोर ने गंगा नदी में घंटों मशक्कत के बाद डूबे राजेश को निकाला. पानी में डूबने के कारण उसकी मृत्यु हो गई थी. हालांकि फिर भी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. परिजनों को जानकारी मिली तो परिजन राजमहल पहुंचे. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इकलौता पुत्र था राजेश
चिकित्सकों द्वारा राजेश को मृत घोषित करने के बाद उसके शव को एम्बुलेंस के माध्यम से घर पहुंचाया गया. देखते ही देखते मोहल्ले में भीड़ जुट गई. बिंद किशोर लाला को एक पुत्री है, जो विवाहित है. अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र राजेश बहन से छोटा था. उसके पिता किराना दुकान चलाते हैं. वो अपने पिता के साथ दुकान में हाथ बंटाया करता था. असमय पुत्र की मृत्यु से माता-पिता सदमे में हैं.
रिपोर्ट: मनोज कुमार यादव