31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सकरीगली में हुआ योग उत्सव

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सकरीगली में हुआ योग उत्सव

प्रतिनिधि, तालझारी. मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अंतर्गत 32वें काउंटडाउन योगोत्सव का आयोजन झारखंड के साहेबगंज जिले स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, सकरीगली में किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन मैटी अल्टरनेटिव मेडिकल काउंसिल, नई दिल्ली द्वारा मंगलवार को सुबह किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, शिक्षिका रेणु कुमारी, ब्रह्माकुमारी नीतू बहन, डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी, डॉ. शिवराज कुमार, डॉ. सुधांशु कुमार और अन्य अतिथियों द्वारा किया गया. प्रशिक्षकों ने छात्र-छात्राओं, महिलाओं व आमजन को ताड़ासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, शशक आसन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम जैसे योगासनों एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया और उनके लाभ बताए. बारिश जैसी प्रतिकूल मौसम के बावजूद प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षकों एवं अन्य सहयोगियों की सराहनीय भूमिका रही. अंत में कार्यक्रम प्रभारी डॉ. पुष्पराज कुमार ने अतिथियों का सम्मान कर आभार जताया और कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel