साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनसाही बड़ा तौफीर में महिला के साथ मारपीट हुई है. पीड़ित महिला कलावती मोसमात ने थाना प्रभारी का आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने दर्शाया है कि बुधवार सुबह वह अपने आम के बगीचे में घूमने गयी थी. तभी वहां पहले से मेरे गांव का रहने वाला एक व्यक्ति आम तोड़ रहा था. मैंने उसे आम तोड़ने से मना किया तो यह व्यक्ति सामने रख ईंट से मेरे सर पर वार कर दिया. जिससे मेरा सर फट गया. काफी खून बहने लगा. महिला ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके साथ गाली गलौज भी की गई. उन्होंने थाना प्रभारी से कानूनी कार्रवाई कीमांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है