23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत गौरव यात्रा के लिए 27 जुलाई को भागलपुर से खुलेगी पर्यटन ट्रेन : किंकर राय चौधरी

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मदुरई, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आदि का भ्रमण कराया जाएगा

साहिबगंज. रेल मंत्रालय ने भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. यह बातें आईआरसीटीसी हावड़ा के चीफ सुपरवाइजर किंकर राय चौधरी एवं टूरिज्म मॉनिटर श्रीमत भगत ने साहिबगंज के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कही. बताया कि भारत के तीर्थयात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन 27.07.2025 को भागलपुर से खुलेगी. यह भागलपुर, जसीडीह, मधुपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग स्टेशन से होते हुए जाएगी. इन सभी स्टेशनों पर यात्रीगण ट्रेन में सवार हो सकेंगे. यह यात्रा 11 रात 12 दिनों की होगी, जिसमें तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मदुरई, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आदि का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए प्रति यात्री स्लीपर इकॉनोमी श्रेणी का 22,760 रुपये और थ्री-एसी स्टैण्डर्ड श्रेणी के लिए 39,990 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा. उन्होंने कहा कि भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑनबोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट यात्रा बीमा, ऑनबोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल हैं. कोविड नियमों का पालन किया जाएगा. यात्रा 07.08.2025 को समाप्त होगी. इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी/कार्यालय 41, शेक्सपियर सरणी, डकबैक हाउस पंचम तल कोलकाता 700017 से विस्तृत यात्रा विवरणिका प्राप्त कर सकते हैं. या आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करवा सकते हैं. यात्रा संबंधी सूचनाएं निम्नलिखित फोन नंबरों रांची-8595937711, पटना-8595904073, कोलकाता-9771440056 पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel