राजमहल. पंद्रह दिनों तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जाने और लगातार टालमटोल से परेशान होकर सोमवार को मटियाल मोहल्ले के आक्रोशित लोगों ने राजमहल-उधवा मुख्य मार्ग पर मटियाल बंगाली पाड़ा के पास सड़क जाम कर दिया. राजमहल शहर के वार्ड संख्या 12 स्थित नीचे मटियाल मोहल्ले में 22 तारीख को बिजली ट्रांसफार्मर जल गया था. इस संबंध में मोहल्लेवासियों ने बिजली विभाग को नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आवेदन दिया. विभाग के जूनियर इंजीनियर चंदन कुमार ने दो दिनों के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया था. इस बीच मोहल्ले में अस्थायी रूप से एक अन्य ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति की गयी, लेकिन उस ट्रांसफार्मर पर उपभोक्ताओं की अधिकता के कारण वोल्टेज की समस्या बनी रही. सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों को शांत किया. उन्होंने बिजली विभाग के जेई चंदन कुमार को मौके पर बुलवाया, जिन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि स्टॉक में ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने के कारण देरी हुई. उन्होंने आश्वस्त किया कि ट्रांसफार्मर आज उपलब्ध हो जाएगा और दोपहर 3 बजे तक लगा दिया जाएगा. इसके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया. मौके पर शमीम आलम, अजमेर शेख, आजाद शेख, निजामुद्दीन शेख, नबी हुसैन, शौकत शेख, तस्लीम शेख, आफताब शेख, इश्तियाक शेख, जाकिर शेख, किस्मत खान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

