बरहरवा. मालदा एवं हावड़ा रेल मंडल के मध्य स्थित गुमानी और बरहरवा रेलवे स्टेशन के बीच बोनीडांगा हॉल्ट पर तीनपहाड़-वर्धमान पैसेंजर ट्रेन (63064) डाउन में अचानक खराबी आने से ट्रेन शुक्रवार को बोनीडांगा हॉल्ट पर एक घंटे तक डाउन लाइन पर खड़ी रही. वहीं, अप लाइन पर सागरदिग्घी से कोयला लोड गाड़ी भी बोनीडांगा हॉल्ट के समीप से गुजर रही थी तभी कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर अफवाह फैला दी कि एक ही ट्रैक पर दो ट्रेन आ गयी. जिस पर रेलवे ने खंडन करते हुए संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करने की बात कही. जानकारी के अनुसार, तीनपहाड़ वर्धमान पैसेंजर ट्रेन जब बोनीडांगा हॉल्ट पर पहुंची तो अचानक उसका पहिया जाम हो गया और वह आगे की ओर नहीं बढ़ने लगी, तभी पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को सूचित किया. जिसके बाद कंट्रोल रूम से रेलवे के अधिकारी पहुंचे तो देखा कि ट्रेन का आगे पहिया नहीं बढ़ रहा है, सिर्फ बैक हो रहा है. इस कारण वहां पर तुरंत रेलवे अधिकारियों ने उस ट्रेन को बोनीडांगा हॉल्ट से वापस बरहरवा रेलवे स्टेशन बुला लिया और बरहरवा रेलवे स्टेशन पर दूसरी ट्रेन लाकर सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान की ओर भेजा. रेल ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरुण कुमार साह ने बताया कि जो लोग भी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डाले हैं और कर रहे हैं कि दो ट्रेनें एक ही पटरी पर आ गयी है, यह पूरी तरीके से झूठी खबर है. एक पटरी पर दो ट्रेन नहीं आयी थी. वीडियो बनाने वाले ने व्यक्ति ने दूर से वीडियो बनाया है और बिना कोई जानकारी प्राप्त किये ही ऐसी अफवाह फैला दी है. उन्होंने बताया कि 16:29 में बोनीडागा हॉल्ट पर यह ट्रेन खड़ी थी. वापस इसे बरहरवा 17:52 में बुला लिया गया. दूसरी लोकल ट्रेन से सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान करवाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

