7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में एक वर्ष में चार रोजगार मेले व 11 भर्ती शिविरों में 555 को मिली नौकरी

जिले में बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी के अलावे निजी सेक्टर में भी दिखा रहे रूझान

बरहेट जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि वे रोजगार से जुड़ कर बेरोजगारी के दलदल से बाहर निकले और आर्थिक उपार्जन करें. सरकारी नौकरी मिलने में हो रही कठिनाई और जटिल प्रक्रिया के कारण झारखंड के युवा तेजी से निजी क्षेत्र की ओर रूख कर रहे हैं. यही वजह है कि झारखंड सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला में युवाओं की दिलचस्प देखने को मिल रही है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक जिला नियोजनालय की ओर से जिले में कुल चार रोजगार मेले और 11 भर्ती कैंपों में जिले के 555 युवक-युवतियों को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दी गयी है. इस वर्ष 2026 में भी रोजगार मेले और भर्ती कैंप के माध्यम से युवाओं को रोजगार मुहैया कराये जाने का सिलसिला जारी रहेगा.

12वीं के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ मिलेगा रोजगार

जिले के विभिन्न विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रशिक्षण के उपरांत वैसे विद्यार्थियों को भी रोजगार से जुड़ने की पहल होगी. 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आईटी सेक्टर में रोजगार मुहैया कराने में एचसीएल, टीसीएस व अन्य कंपनी का भी योगदान रहेगा. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक की सहयोगी इकाई एचसीएल टीसीएस के बीच प्लेसमेंट लिंक बेस्ड प्रोग्राम के लिये एमओयू हुआ है. इसके तहत चयनित विद्यार्थियों को 12 माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

जिला नियोजनालय पदाधिकारी मनोज मंजीत ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार और अधिक बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध करने का प्रयास रहेगा. आगे बताया कि छूटे युवक नियोजनालय में आकर या ऑनलाइन पंजीयन आवश्यक करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel