23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नजरी नक्शा तैयार करते समय संबंधित क्षेत्र के सार्वजनिक प्रतिष्ठान दर्शाना जरूरी: एसी

नजरी नक्शा तैयार करते समय संबंधित क्षेत्र के सार्वजनिक प्रतिष्ठान दर्शाना जरूरी: एसी

संवाददाता, साहिबगंज. सिदो-कान्हू सभागार में मंगलवार को बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण उप निर्वाचन विभाग की ओर से आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसी गौतम भगत ने की. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आइन्द, राजमहल एसडीओ सदानंद महतो तथा सभी बीडीओ उपस्थित थे. प्रशिक्षण में मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा तैयार करने एवं जिओ फेंसिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. एसी ने बताया कि जिओ फेंसिंग, नजरी नक्शा और की मैप्स तैयार करने के लिए राज्य स्तर से संबंधित पदाधिकारियों को वीडियो संवाद के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है. अब ये प्रशिक्षण सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नजरी नक्शा तैयार करते समय संबंधित क्षेत्र के स्टेशन, अस्पताल, सड़क, स्कूल, कॉलेज, प्रतिमा स्थल, रेलवे एवं अन्य प्रतिष्ठानों को दर्शाना आवश्यक होगा. प्रशिक्षण अरविंद कुमार और उज्जवल कुमार द्वारा दिया गया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, बोआरीजोर बीडीओ मिथिलेश सिंह, सभी प्रखंडों के बीडीओ, नगर परिषद प्रशासक, बीएलओ और पर्यवेक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम के तहत: 21 जून तक नजरी नक्शा और की मैप तैयार करना तथा टर्निंग पॉइंट के को-ऑर्डिनेट्स का संग्रह करना है. 23 से 28 जून तक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा नक्शों और को-ऑर्डिनेट्स की जांच की जाएगी. 7 जुलाई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नक्शों और डेटा शीट की प्रतियां मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएंगी. 14 से 19 जुलाई तक ईआरओ नेट पर डेटा का अपडेट किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel