प्रतिनिधि, साहिबगंज. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए 15 दिवसीय विकसित कृषि जागरूकता अभियान का शुभारंभ 29 मई को जिले के विभिन्न प्रखंडों में किया गया. मंगलवार को बोरिया प्रखंड समेत अन्य क्षेत्रों में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी और आर्थिक रूप से सफल होने के उपाय बताए. कृषि वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र कुमार मेहता, डॉ. माया कुमारी और डॉ. निमली कुमारी ने तकनीकी जानकारी साझा की और कृषि उत्पादन, आयवृद्धि एवं विविध फसलों की खेती पर जोर दिया. अब सरकार राष्ट्रीय स्तर पर ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ शुरू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओडिशा के पुरी से की. इस अवसर पर वैज्ञानिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है