18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुलूस के दौरान किसी को परेशानी नहीं हो, इसका रखें ख्याल: एसडीपीओ

अखाड़े के दौरान हुड़दंग नहीं हो

साहिबगंज. नगर थाना परिसर में मोहर्रम के मद्देनजर एसडीपीओ किशोर तिर्की व सीओ बासुकीनाथ टुडू के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार की शाम शांति समिति की बैठक की गयी. शहर के एलसी रोड, कूलीपाड़ा, हबीबपुर, बिचला टोला, रसूल पुर दहला व शकरुगढ़ सहित अन्य मोहल्ले के लोग मौजूद रहे. एसडीपीओ ने सभी को रूट चार्ट का ख्याल रखने का निर्देश दिया. पूर्व लाइसेंसी, अध्यक्ष व अखाड़ा प्रबंधकों से अखाड़े के दौरान हुड़दंग नहीं हो, इसका ख्याल रखने को कहा. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि, वरीय अधिकारियों का खास निर्देश है कि सभी अखाड़ा समिति इस बार नये लाइसेंसी का चयन किया जाये, इसलिए सभी मोहल्ले के लोग तीन जुलाई 2025 के पूर्व अपने नए लाइसेंसी व अध्यक्ष का चुनाव कर अपने थाना में कागजात को सबमिट कर देंगे. इसमें कमेटी के सदस्यों का नाम भी मोबाइल नंबर के साथ थाना में देना अनिवार्य होगा. शांतिपूर्ण तरीके से अखाड़ा निकालने की जिम्मेदारी कमेटी की होगी. इस दौरान आतिशबाजी व अत्यधिक आवाज में डीजे नही बजायेंगे. आग्नेय अस्त्र पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा. जुलूस समय पर ही निकले. मौके पर समाजसेवी रामजी ठाकुर, संतोष सिंह, सुनील सिन्हा, अनवर अली, मोहम्मद कलीमुद्दीन, रमजान अली, कासिम मुन्ना, रिजवान अंसारी, आफताब अंसारी, प्रिंस गुप्ता, कपिल रविदास, सायम अंसारी सहित अन्य लोग मौजुद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel