साहिबगंज. मानसून के आगमन के साथ ही केंद्रीय जल आयोग गंगा के जल स्तर पर अपनी नजर बनाए हुए है. जानकारी के अनुसार दैनिक जलस्तर में बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए केंद्रीय जल आयोग ने 29 जून को गंगा की जलस्तर की स्थिति का आकलन किया है. इसमें साहिबगंज में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा खतरे के निशान 27.25 सेमी के मुकाबले रविवार को 23.53 सेमी है. गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, जो खतरे के निशान से 3.72 सेमी नीचे बह रही है. इधर, गंगा के तट पर दियारा क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोग भी गंगा के जल स्तर पर अपनी नजर बना रखी है. क्योंकि बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ता है और दियारा क्षेत्र सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन जाती है. इसलिए इसके पूर्व ही केंद्रीय जल आयोग गंगा के जलस्तर पर अपनी नजर बनाए है. इधर, सदर प्रखंड के अंचल अधिकारी ने बताया कि दियारा क्षेत्र के साथ-साथ गंगा के जलस्तर पर भी प्रशासनिक नजर बनी हुई है. बाढ़ से पूर्व ही पूरी तैयारी कर ली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

