तालझारी. प्रखंड अंतर्गत दो विद्यालय महाराजपुर-तालझारी मुख्य सड़क के किनारे हैं. सड़क के ठीक सटे दो विद्यालय प्राथमिक विद्यालय खैरबन्नी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिकरा हरिणकोल है, जहां बच्चे असुरक्षित हैं. सड़क के सटे विद्यालय से खतरे की संभावना बनी रहती है. विद्यालय के सामने बांस की टटिया व सुरक्षा घेरा बनाते हुए टटिया लगा दिया गया है, जिसको लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था. खबर को संज्ञान में लेते हुए बीडीओ तालझारी ने प्रखंड संसाधन कार्यालय से तालझारी प्रखंड अंतर्गत बिना चहारदीवारी वाली विद्यालय की सूची मांगी. पत्रांक बीआरसी/ 76 भादवीय कार्यालय पत्रांक 267 के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के 147 विद्यालयों में से 121 विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है, जिसकी रिपोर्ट बीआरसी द्बारा बीडीओ को समर्पित की गयी. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ पवन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के 121 विद्यालय में चहारदीवारी नहीं है. चार ऐसे विद्यालय हैं, जहां पूर्व से ही चहारदीवारी है, जबकि तीन विद्यालय भवन विहीन हैं. वहीं 10 विद्यालयों में चारदीवारी की जरूरत नहीं है. इस संबंध में बीडीओ पवन कुमार ने बताया कि बीआरसी से बिना चारदीवारी के विद्यालयों की सूची प्राप्त हुई. बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्यालयों में चारदीवारी होना जरूरी है. इसके लिए वरीय पदाधिकारी से बात की जायेगी ताकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में विद्यालयों में चारदीवारी के लिए ग्राम सभा करवा कर मनरेगा के तहत कार्य करने का प्रयास किया जायेगा. इसके अलावा जिला से बात कर डीएमएफटी फंड से भी विद्यालयों में चारदीवारी घेराबंदी के लिए पहल की जायेगी. बिना चहारदीवारी वाले विद्यालय : पीएस सहरपुर, पीएस पहाड़पुर, पीएस डांगा टोक, पीएस बास्को पहाड़, पीएस डांगा टोक पहाड़, पीएस जोकानी बेड़ो, पीएस भगरिया पहाड़, पीएस भोगा पहाड़ सहित अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है