8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साहिबगंज में बच्ची से छेड़छाड़ मामले की सुनवाई की

सखी वन सेंटर जुड़े मामले की 19 जनवरी को फिर से होगी सुनवाई

साहिबगंज

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साहिबगंज जिलांतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर से जुड़े मामले का स्वतः संज्ञान लिया और सोमवार को मामले की सुनवाई की. राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली के कार्यालय में वन स्टॉप सेंटर में रह रही एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी और उसकी प्रतिष्ठा भंग करने के प्रयास से संबंधित आरोप बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पर लगाया गया था. इस गंभीर प्रकरण की सुनवाई के दौरान साहिबगंज से पहुंचे अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा एवं जिरवाबाडी थानाप्रभारी सह आइओ शशि सिंह के साथ आयोग के पदाधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की. आयोग ने पूरे मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अब तक की गयी जांच, प्रशासनिक कार्रवाई और संस्थागत व्यवस्था की समीक्षा की. सुनवाई के दौरान जांच में कई स्तर पर दुर्व्यवस्था सामने आने की बात भी रखी गई, जिस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. हालांकि, आयोग को अभी इस घटना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध नहीं हो सका है. इसी कारण राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को पुनः निर्धारित की है. आयोग को विश्वास है कि अगली सुनवाई में जिला के वरीय अधिकारी सभी बिंदुओं पर पूर्ण तथ्यों, रिपोर्ट और दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. राष्ट्रीय महिला आयोग ने दोहराया कि नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बेटियों का सम्मान ही हमारी पहचान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel