उधवा.राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधानगर गांव में बीते गुरुवार देर रात गोली कांड मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों को जेल भेज दिया. एसडीपीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गोलीकांड में राजमहल थाना क्षेत्र से दो व राधानगर थाना क्षेत्र के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में कृष्णा घोष को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. वरीय पदाधिकारी की सूचित करते हुए घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए मालदा भेजा गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया. छापेमारी दल ने अलग-अलग जगह से घटना में संलिप्त तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था. गोली कांड में घायल कृष्णा घोष के पुत्र पीकाइ घोष के फर्द बयान पर राधानगर थाने में कांड संख्या 190/25 दर्ज है. राधानगर गांव से मुख्य प्राथमिक अभियुक्त संतोष घोष तथा राजमहल थाना क्षेत्र के अप्राथमिक अभियुक्त लाला हरिजन व मोहन पासवान ने घटना को अंजाम दिया था. घटना में उपयोग देसी कट्टा एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधानगर थाना के एसआइ पंकज दुबे, बिट्टू कुमार साहा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
मुख्य आरोपी भागने के फिराक में था
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी संतोष घोष पश्चिम बंगाल के फरक्का में छिपा है. इस पर राधानगर पुलिस को देखकर मुख्य आरोपी चलती हुई बस पर चढ़कर भागने की फिराक में थे. इसी क्रम में पीछे से पुलिस ने पकड़ लिया.
10-10 हजार देने की हुई थी बात
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है