साहिबगंज जिला स्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स में एथलीटों ने दिखाई अपनी प्रतिभा संतोष ने स्टेट रिकॉर्ड अंक सुधार हासिल किया था 2107 अंक संवाददाता, साहिबगंज. भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली एवं झारखंड एथलेटिक्स संघ, रांची के निर्देशानुसार साहिबगंज जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा मंगलवार को सिदो कान्हू स्टेडियम, साहिबगंज में प्रातः 6:30 बजे से जिला स्तरीय सब-जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन के माध्यम से 14 एवं 15 जून को जामताड़ा में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय सब-जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं झारखंड एथलेटिक्स संघ के सदस्य राजेश कुमार यादव, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम तत्सत, सचिव माधव चंद्र घोष एवं प्रो. शिव शंकर साह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष निमाई चौधरी, एथलेटिक्स कोच योगेश यादव (आवासीय बालक प्रशिक्षण केंद्र), अशोक साहनी (डे बोर्डिंग केंद्र, सकरीगली) तथा तकनीकी पदाधिकारी मनोज कुमार, बिपिन कुमार, गौतम यादव, मिथुन, अमन, अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, धरम कुमार, सूरज, शिवम मंडल, ललिता कुमारी, अली सहित कई अन्य ने प्रतियोगिता की सफलता में सहयोग किया. एसजीएफआइ राष्ट्रीय पदक विजेता संतोष मुर्मू ने अपना झारखंड स्टेट रिकॉर्ड तोड़ 2094 अंक को सुधार करते हुए 2107 अंक हासिल किया. हालांकि इलेट्रॉनिक फोटो फिनिश नहीं होने के कारण इसको मान्यता नहीं दी सकी, किंतु आशा है संतोष मुर्मू सब जूनियर राज्य एवं राष्ट्रीय पदक के मुख्य दावेदार होंगे. आयोजन में जिला प्रशासन द्वारा संचालित खेल बैंक से खेल उपकरण उपलब्ध कराकर भरपूर सहयोग प्रदान किया गया प्रतियोगिता परिणाम: बालक वर्ग – अंडर 14 ट्रायथलॉन ग्रुप (A): प्रथम: संतोष मुर्मू (एप्र केंद्र, साहिबगंज), द्वितीय: उमंग आनंद (साहिबगंज), तृतीय: श्रेयांश (साहिबगंज) ट्रायथलॉन ग्रुप (B): प्रथम: सन्नी राज किस्कू (आ. बालक ए.प्र., साहिबगंज), बालक वर्ग – अंडर 16 60 मीटर दौड़: प्रथम: इमानुएल किस्कू (आ. बालक ए.प्र., साहिबगंज), द्वितीय: अफराज अंसारी, तृतीय: कृष्ण कुमार यादव (दोनों – डे बोर्डिंग एथलेटिक्स, सकरीगली) शॉट पुट: प्रथम: प्रेमचंद मुर्मू, द्वितीय: शानू कुमार यादव (दोनों – आ. बालक ए.प्र., साहिबगंज), तृतीय: रवि यादव 80 मीटर हर्डल्स: प्रथम: चंदन रजवार, द्वितीय: इमानुएल किस्कू, (दोनों – आ. बालक ए.प्र., साहिबगंज), तृतीय: प्रिंस मुर्मू — बालिका वर्ग – अंडर 14 ट्रायथलॉन ग्रुप (A): प्रथम: साक्षी कुमारी (डे बोर्डिंग एथलेटिक्स, साहिबगंज), द्वितीय: रजिया भारती (साहिबगंज) ट्रायथलॉन ग्रुप (B): प्रथम: ज्योति कुमारी (टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली) , द्वितीय: आईसा कुमारी, तृतीय: ईसा कुमारी (दोनों – डे बोर्डिंग एथलेटिक्स, साहिबगंज) — बालिका वर्ग – अंडर 16 60 मीटर दौड़: प्रथम: सरस्वती कुमारी, द्वितीय: काजल कुमारी, तृतीय: नंदनी कुमारी (सभी – टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली) शॉटपुट: प्रथम: अंजली यादव, द्वितीय: लखी कुमारी (दोनों – टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली) 80 मीटर हर्डल्स: प्रथम: सुनैना कुमारी, द्वितीय: माही कुमारी (दोनों – डे बोर्डिंग एथलेटिक्स, साहिबगंज) — आगामी कार्यक्रम: बुधवार को दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें निम्नलिखित स्पर्धाएं शामिल होंगी: बालक एवं बालिका अंडर-14: ट्रायथलॉन ग्रुप (B), किड्स जैवलिन बालक एवं बालिका अंडर-16: लंबी कूद, 600 मीटर दौड़, ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो बालक अंडर-16: पेंटाथलन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है