साहिबगंज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अवसर पर जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय साहिबगंज परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर डीसी हेमंत सती, डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू मिश्रा एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छोटेश्वर दास ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को रवाना किया. डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले भर में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ के माध्यम से आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, दुर्घटना पीड़ित परिवारों को सहायता के प्रति जागरूक करना तथा लोगों को यातायात नियमों के महत्व से अवगत कराना है. जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल आंकड़ों को कम करने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में जीवन के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता विकसित करने का संदेश देता है. जागरूकता रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेगा और ऑडियो-विजुअल संदेशों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करेगा. इस अवसर पर एमवीआई अभिषेक मुंडा, डीआरएम मनोज कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित समाहरणालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे. ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध सघन वाहन जांच, चार पर प्राथमिकी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बीती रात राधानगर एवं मिर्जाचौकी थाना के सामने मुख्य सड़क पर ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल, चारपहिया वाहन, ट्रैक्टर एवं ट्रक चालकों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी. जांच के क्रम में नियमों का उल्लंघन करते पाए गए चार वाहन चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. पांच दिनों में 90 हजार रुपये राजस्व की वसूली सघन वाहन जांच अभियान के तहत बोरियो, नगर थाना एवं अन्य थाना क्षेत्रों में पिछले पांच दिनों के दौरान वाहन जांच से कुल 90 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गयी. प्रशासन ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए आगे भी वाहन जांच अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

