प्रतिनिधि, राजमहल. मालदा रेल मंडल के अंतर्गत अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित ऐतिहासिक राजमहल रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 22 मई, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा. इस संबंध में मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष गुप्ता द्वारा सूचना जारी की गई है. राजमहल रेलवे स्टेशन परिसर में प्रधानमंत्री के ऑनलाइन उद्घाटन समारोह का प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए विशेष मंच का निर्माण किया गया है और एलईडी टीवी भी लगाया गया है, जिससे कार्यक्रम में शामिल लोग प्रधानमंत्री का संबोधन सुन सकें. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मालदा रेल मंडल द्वारा सोशल मीडिया और आमंत्रण पत्र के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है. रेलवे ने अपील की है कि भारतीय रेलवे में हो रहे इस ऐतिहासिक परिवर्तन को जन-जन तक पहुंचाने में सभी लोग अपनी भागीदारी निभाएं और इस गौरवमयी अवसर में सार्वजनिक सहभागिता सुनिश्चित करें. स्थानीय स्तर पर राजमहल के विभिन्न आठ विद्यालयों में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन विगत तीन दिनों से किया गया था, जिसका समापन हो गया है. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा, स्थानीय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐतिहासिक नगरी राजमहल का यह रेलवे स्टेशन, जो भारत की दूसरी रेल सेवा हावड़ा से राजमहल का हिस्सा रहा है, अब एक नए रूप में नजर आ रहा है. लोगों को उम्मीद है कि इस उद्घाटन के बाद स्टेशन को और अधिक विकसित करने की दिशा में रेलवे द्वारा ठोस प्रयास किये जायेंगे. रेलवे की ओर से उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं. रेलवे के विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी अपने-अपने कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. समारोह में हजारों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है