साहिबगंज. मौसम विभाग ने संताल परगना में 16 जून से 18 जून के बीच मानसून की दस्तक देने की जानकारी दी थी. सोमवार की शाम हुई बारिश से मानसून की दस्तक लोग मान रहे हैं. वही तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है, जबकि पिछले 10 दिनों में तापमान ने रिकॉर्ड हासिल कर लिया था. साहिबगंज में कभी 44 डिग्री तापमान नहीं हुआ करता था. परंतु इस वर्ष 38 से 44 डिग्री के बीच तापमान रिकार्ड किया गया. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं सोमवार की शाम हुई हल्की बारिश और दिन भर बादल छाए रहने से लोगों ने तपित भरी गर्मी से राहत महसूस की. इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से पूर्व में ही येलो अलर्ट जारी कर दी गयी है इसमें कहा गया है कि साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा व गोड्डा सहित संथाल के जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

