प्रतिनिधि, साहिबगंज/तीनपहाड़ : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज-तीनपहाड़ रेलखंड पर मंगलवार की रात कल्याणचक स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा टल गया. अज्ञात चोरों ने डाउन लाइन के प्वाइंट के पास करीब 25 से 30 पेंड्रोल क्लिप खोलकर चोरी कर ली थी. समय पर जानकारी मिलने से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गयी. बुधवार सुबह ट्रैकमैन नियमित निरीक्षण के दौरान जब पोल संख्या 198/34 से 198/37 के बीच पहुंचा, तो उसने देखा कि कई पेंड्रोल क्लिप गायब हैं. तत्काल सूचना स्टेशन प्रबंधक गोपाल साहा को दी गयी. उन्होंने फौरन उस ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया और आरपीएफ व इंजीनियरिंग विभाग को सूचित किया. कुछ ही देर में आरपीएफ कमांडेंट असीम कुमार कुल्लू, असिस्टेंट कमांडेंट एसएन राम, इंस्पेक्टर गुलाम सरवर और सीनियर सेक्शन इंजीनियर बरहरवा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची.
साहिबगंज–रामपुरहाट पैसेंजर उसी ट्रैक से गुजरी थी
जांच के बाद ट्रैक की मरम्मत कर नयी क्लिपें लगायी गयीं, जिसके बाद ट्रेन परिचालन बहाल हुआ. इस दौरान साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 50 मिनट विलंब से गुजरी, जबकि इससे पहले साहिबगंज–रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन उसी ट्रैक से गुजर चुकी थी. प्रशासन की तत्परता ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया. आरपीएफ कमांडेंट कुल्लू ने बताया कि घटना अत्यंत गंभीर है. आसपास के कबाड़ी दुकानों और संदिग्ध लोगों पर निगरानी बढ़ायी जा रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. रेलवे ने इसे सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि संभावित साजिश के रूप में भी देखा है.कोट
आरपीएफ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. टीम संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ट्रैक के आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें. – सुनील कुजूर, जीआरपी थाना प्रभारी, साहिबगंजहाइलाइट्स
समय पर सतर्कता से बची सैकड़ों यात्रियों की जानरेल ट्रैक से 25-30 पेंड्रोल क्लिप चोरी, बड़ा हादसा टला ट्रैकमैन की सतर्कता और अधिकारियों की तत्परता से बचीं सैकड़ों जानेंआरपीएफ-जीआरपी जांच में जुटी, साजिश की भी जांच शुरूडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

