बरहरवा. नगर के सब्जी मंडी रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के भैया-बहनों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गयी. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं वंदना कर की गयी. इस दौरान बहन शताब्दी, कावेरी, प्रचेता, निशु, शिखा, अंकिता व आयुषी के द्वारा भारत माता पूजन एवं आरती की गयी. तत्पश्चात प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार आजाद के द्वारा अतिथियों का परिचय एवं सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल शामिल हुए. वहीं, अतिथि के रूप में नपं के निवर्तमान नपं अध्यक्ष श्यामल दास, समाजसेवी सुमन कुमार के अलावे अन्य शामिल हुए. कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमल महतो ने कहा कि आज से 25 वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की शुरुआत की नींव रखी गयी थी. उस समय विद्यालय का अपना भवन भी नहीं हुआ करता था. आज विद्यालय का अपना भवन है. आज यहां काफी संख्या में भैया-बहन पढ़ाई कर रहे हैं. मौके पर विभाग सह प्रमुख, विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुदामा महतो, दिवाकर महतो, इंदुबाला, सह सचिव जवाहरलाल भगत, संरक्षक कमल कृष्ण भगत, वीरेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहे. वहीं, दर्जनों भैया बहनों ने कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी. भैया बहनों ने भगवान राम के गुरु आश्रम में अध्ययन करने के दृश्य को नाटक के माध्यम से दिखाया गया. वहीं, भैया बहनों ने शिवाजी द्वारा अफजल खान का वध, वीर चंद्रशेखर आजाद का एनकाउंटर, स्वामी विवेकानंद के द्वारा शिकागो में दिए गए स्पीच के अलावे विभिन्न गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रमों को देख विद्यालय परिवार के सदस्यों ने काफी आनंदित महसूस किया. कार्यक्रम में मंच का संचालन भैया शिवम कुमार व अंजली कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है