साहिबगंज अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार को अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ किशोर तिर्की ने की. उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों व पुलिस निरीक्षकों के साथ अपराध नियंत्रण, सड़क सुरक्षा और ठंड में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की. निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनायें. इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन जांच अभियान चलाने और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को कहा. उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में अधिकांश घटनाएं चालकों की लापरवाही के कारण होती है. लोगों को यह समझाना जरूरी है कि छोटी-सी गलती भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए पुलिस की भूमिका पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि ठंड में जब सर्द हवा चलती है. सड़कें सुनसान हो जाती हैं, उस समय सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे हालात में पुलिस को सतर्क रहकर निगरानी बनाये रखनी चाहिए. चोरी की घटनाओं में भी इजाफा देखा जाता है. इसलिए रात्रि गश्ती को और प्रभावी बनायें. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. मौके पर नगर थाना प्रभारी सह नगर प्रभाग अंचल पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव, बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार, एसटी-एससी थाना प्रभारी सन्नी डेविडबाड़ा समेत जिरवाबाड़ी के अजीत लकड़ा उपस्थित थे. केस डायरी तैयार करने में न हो देरी : इंस्पेक्टर साहिबगंज. नगर प्रभाग थाना कार्यालय में सोमवार को अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई. अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक नगर प्रभाग अमित कुमार गुप्ता ने की. इसमें नगर प्रभाग के सभी थाना प्रभारी व अनुसंधानकर्ता उपस्थित थे. पुलिस निरीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी आपराधिक मामले में केस डायरी तैयार करने में विलंब नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसे लेकर न्यायालय से लगातार निर्देश मिलते रहते हैं, उन्होंने फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया. सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से चलाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. बैठक में विभिन्न थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

