संवाददाता, साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना ने टाउन हॉल के समीप झाड़ियों से एक अज्ञात नवजात बालिका को बरामद कर बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया है. बालिका को तुरंत चिकित्सकीय देखभाल के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज के एसएनसीयू सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. सुरेंद्रनाथ तिवारी और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने जानकारी दी कि जिरवाबाड़ी थाना को सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन के पास एक नवजात बच्ची एक महिला के पास है. सहायक अवर निरीक्षक संतोष पाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने बच्ची को उस महिला से लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. समिति ने बच्ची को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. समिति ने चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मियों को बच्ची की समय-समय पर देखरेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. डॉ. सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि, नवजात बालिका के स्वस्थ होने के बाद उसे मिशनरीज ऑफ चैरिटी शिशु भवन कुंडली भेजा जाएगा और बाद में उसकी गोद लेने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की सदस्य सुधा कुमारी, दिनेश शर्मा, पीएलबी प्रेमलता टुडू, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के सदस्य रूबी कुमारी और संजीव कुमार सिंह उपस्थित थे. घटना के संबंध में टाउन हॉल के समीप रहने वाले विजय कुमार मंडल ने बताया कि रात दस बजे घर से बाहर निकलने पर झाड़ियों से रोने की आवाज सुनाई दी. पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची रो रही थी. उन्होंने अपनी पत्नी रेशमा को बुलाया, जिन्होंने बच्ची को उठाकर घर लाया और तत्पश्चात जिरवाबाड़ी थाना को इसकी सूचना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है