प्रतिनिधि, तीनपहाड़/ उधवा. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के तीनपहाड़ स्थित तीनपहाड़ इंटर महाविद्यालय में मंगलवार को शासी निकाय की बैठक स्थानीय विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में महाविद्यालय के पठन-पाठन की कार्यप्रणाली, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की उपस्थिति से संबंधित जानकारी ली गई. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों को उच्च स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है, इसलिए पठन-पाठन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि छात्रों को बेहतर माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जानी चाहिए. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वहीं, उधवा प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय अमानत दियारा में भी शासी निकाय की बैठक विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है