19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज : विधायक अनंत ओझा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी ये मांग, होगा बड़ा फायदा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा विधायक को भरोसा दिया कि मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में शीघ्र पहल की जाएगी.

साहिबगंज : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. राजमहल विधायक अनंत ओझा भी राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली में है. विधायक अनंत ओझा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने साहेबगंज जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की. उत्तरी संताल परगना क्षेत्र का सुदूरवर्ती साहिबगंज जिला जो राज्य की राजधानी से 500 किलोमीटर व उपराजधानी दुमका से 160 किलोमीटर दूर है. समुचित चिकित्सा के अभाव में जिलेवासियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण सामान्य परेशानी में भी अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है. इसलिए यहां एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाय. इससे साहेबगंज जिले के बच्चे को भी चिकित्सा शिक्षा के प्राप्त होगा. केंद्र सरकार द्वारा आकांक्षी जिला के रूप में साहेबगंज को शामिल किया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में साहेबगंज जिला में गंगा पुल का निर्माण कार्य चल रहा हैं. फोरलेन का काम चल रहा हैं. नमामि गंगे योजना के तहत घाटों का निर्माण कराया गया. बंदरगाह का निर्माण हुआ. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा विधायक को भरोसा दिया कि मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में शीघ्र पहल की जाएगी.

घर में घुसे चोर को मोहल्ले वासियों ने दबोचा, फिर…..

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर के निकट आम का बगीचा स्थित एक मकान में चोरी करने घुसे चोर को मुहल्ले वासियों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया है. मिली जानकारी के अनुसार मिथिलेश तिवारी के मकान में चोर चोरी के लिए घुसा था, लेकिन उसे सफलता मिली. लोगों के जागने की आवाज सुनकर चोर पानी टंकी में छुप गया. मकान मालकिन पूजा देवी बताती है कि सीसीटीवी देखने के बाद एक चोर घर में साफ घुसता दिखाई दिया. इस मामले में हम लोग थाना को सूचना भी दे दिये. चोर की खोज भी शुरू की गयी. कुछ देर बाद जब पानी की टंकी के पास हलचल हुई तो हम सब फिर शोर शराबा किया तो मोहल्लेवासी जगे. चोर को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Also Read : अ‍वैध खनन मामले में सीबीआई को हाईकोर्ट से झटका, झारखंड सरकार को बड़ी राहत

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel